दुल्हन ने शादी में ली `गुब्बारे वाली एंट्री`, वीडियो देख लोगों ने कर दिया ट्रोल, बोले `ऐसी क्या मजबूरी थी बहन`
Bride Viral Entry: सोशल मीडिया पर शादी समारोह से जुड़ी वीडियो वायरल होती ही रहती हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन गुब्बारे के अंदर है और शादी में एंट्री ले रही हैं. दुल्हन की गुब्बारे वाली एंट्री देखी तो इंटरनेट यूजर्स ने ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'आज कल शादियां सर्कस क्यों बनती जा रही हैं', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'ऐसी क्या मजबूरी थी बहन'. वीडियो को @shunilshilpkar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखिए.......