बत्तख पर यूं लाड-प्यार लुटाती नजर आई बिल्ली, प्यारा सा वीडियो देख आप भी बोलेंगे `वाओ सो क्यूट!`
Cat Duck Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की वीडियो आपने देखे ही होंगे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाओ सो क्यूट. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली बत्तख पर खूब लाड-प्यार दिखा रही है. बिल्ली बत्तख को गले लगाकर उसे चूमने भी लगती है. वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखिए..........