Desi Jugad: टूट गई थी चप्पल तो शख्स ने अपनाया गजब का देसी जुगाड़, लोग बोले `बचपन में ऐसा ही करते थे`
Desi Jugad Video: आप चप्पल पहनते होंगे तो कभी न कभी वो टूटी ही होगी. कई बार बचपन में चप्पल टूटने पर मार भी खाई होगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें शख्स ने टूटी हुई चप्पल को सही करने का बहुत अच्छा जुगाड़ अपनाया है. उसका जुगाड़ देख लोगों को अपना बचपन याद आ गया. देखें ये वायरल वीडियो...