`नाच-नाच गदर मचाउंगी लुगाइयां में` गाने पर जो नाची 6 साल की बच्ची, क्यूट ठुमके देख लोग बोले- कोई काला टीका लगादो
Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस की वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची हरयाणवी गाने 'नाच-नाच गदर मचाउंगी लुगाइयां में' पर क्यूट ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aapkidishu_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देख लोग खूब प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंच किया 'कोई काला टीका लगादो'. देखें वीडियो...