`दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा...` झगड़े में महिला ने दी ऐसी धमकी, दिल्ली मेट्रो के क्लेश का वीडियो हो रहा वायरल
Delhi Metro Fight Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. आपने भी मेट्रो में डांस, गाना, लड़ाई के वीडियो तो जरूर देखे ही होंगे. ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली मेट्रो का फिर वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं आपस में लड़ती हुई नजर आ रही हैं. दोनों के बीच सीट को लेकर बहस हो जाती है. इस दौरान एक महिला कहती है कि 'दिल्ली पुलिस में है मेरा बंदा। सब-इंस्पेक्टर है। बुलाउ क्या?'. इसका जवाब देते हुए दूसरी महिला कहती है 'बुला, धमकी किसको दे रही है'. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को X पर @gharkekalesh पेज से पोस्ट किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो.....