मैं थारे पांव की जूती ना... छोटे-बड़े की जोड़ी ने सुरीले अंदाज में गाया गाना, Video देख आवाज के दीवाने हुए लोग
Paon ki Jutti Song Trend: सोशल मीडिया पर गाने के trend बदलते रहते हैं. फिलहाल पांओ की जूत्ती गाने का ट्रेंड चल रहा है. हर कोई इस वीडियो पर रील बनाकर वायरल होना चाहता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दो बच्चों की वीडियो काफी वायरल हो रही है. दोनों छोटे-बड़े की जोड़ी ने बेहद सुरीले अंदाज में इस गाने को गाया है. वीडियो देखकर लोग बच्चों की आवाज के दीवाने हो गए हैं. कमेंट्स में नेतिजन दोनों की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @verse_fusion पेज पर शेयर किया गया है.