ओ दीदी, जरा संभलकर! भारी भरकम लहंगा पहन दुल्हन ने दिखाया जबरदस्त करतब, दुल्हा भी रह गया हक्का-बक्का
Dulhan ka Video: आजकल का जमाना काफी मॉर्डन हो गया है. पुराने समय में शादी से पहले लड़का-लड़की एक दूसरे को देखते भी नहीं थे और आजकल प्री-वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फोटोशूट होता है. इन फोटोशूट के मजेदार वीडियोज भी काफी वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की शादी का जोड़ा पहन झूले पर करतब लगाती हुई नजर आ रही है. दुल्हा भी ये देखकर हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर वीडियो को @tanwarmusictighariya नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. लोग इसपर खूब मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.