बाइक पर खड़े होकर मंडप में दुल्हन ने ली धांसू एंट्री, Video देख लोग बोले- `ये कौन सी रसम है?`
Wedding Viral Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमें कुछ कुछ काफी फनी होते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर फनी वेडिंग वीडियोज भी काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन बाइक पर खड़े होकर शादी के मंडप में एंट्री ले रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @patel__palak__58 नाम के हैंडल से शेयर किया है. इस पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा ये कौन सी रसम है?, दूसरा यूजर लिखता है इससे अच्छा पैदल चली जाती.