`मार दिया जाये के छोड़ दिया जाये` गाने पर दादा-दादी जी ने बनाई रील, वीडियो देख लोग बोले `वाह वाह क्या बात है!`
Dada Dadi Viral Reels: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडिया वायरल हो रही है जो लोगों का ध्यान खींच रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दादा-दादी 'मार दिया जाये के छोड़ दिया जाये' गाने पर रील बना रहे हैं. इस दौरान बुजुर्ग अंकल बांस वाली सीढ़ी से बंधे हुए हैं और वहीं, बुजुर्ग दादी अंकल जी को छड़े से मारने की एक्टिंग कर रही है. दोनों का ये क्यूट अंदाज इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'सो क्यूट', दूसरे यूजर ने लिखा 'वाह वाह क्या बात है'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @meragao45 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो.........