सांप की आंखों में आख डालकर घूर रहे थे चचा, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखकर कांप जाएगा कलेजा!
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा. दरअसल एक बुजुर्ग चचा सांप की आखों में आख डालकर घूर रहे हैं. इसके बाद सांप थोड़ी देर तो कुछ नहीं करता है लेकिन फिर अचानक हमला कर देता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @doktorkobra_official नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए....
डिस्क्लेमर: ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है.