जब उत्सव में गजराज जी को आया गुस्सा, सूंड से उठाकर पटका, मच गई भगदड़, देखें वीडियो
Elephant Got Angry Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो केरल के मलप्पुरम जिले का है. दरअसल यहां तिरूर में बीपी अंगडी में पुथियांगड़ी 'नेरचा' उत्सव का आयोजन किया गया था. इसके दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया जिससे लोगों के बीच काफी भगदड़ भी मच गई. इस दौरान गजराज जी ने एक शख्स को सूंड से उठाकर पटका भी. साथ कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. आप भी देखिए ये वीडियो........