2 आंटियों में अचानक हो गई भयंकर लड़ाई, जमकर बरसे चप्पल-चांटे, वीडियो देख लोग बोले `आज तो फ्री में WWE देख लिया!`
Aunty Viral Fight: सोशल मीडिया पर लड़ाई, क्लेश की वीडियो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 आंटियां भयंकर रूप से लड़ती हुईं नजर आ रही हैं. दोनों के बीच जमकर चप्पल और चांटे भी चलते हैं. वीडियो वायरल हुआ तो लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...