Amrik Sukhdev ढाबे पर `पराठे` को लेकर मचा बवाल, जमकर बरसे झापड़, Video वायरल
Amrik Sukhdev Viral Video: मुरथल में अमरीक सुखदेव ढाबा अपने पराठों के लिए काफी फेमस है. लोग दूर-दूर से पराठे खाने के लिए यहां आते हैं. लेकिन हाल ही में ये ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, और इस बार वजह है 'पराठे' को लेकर हुआ बवाल. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग ढाबे में आपस में लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि मामला 'पराठे' को लेकर हुआ था और बात इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई तक पहुंच गई. वीडियो में एक शख्स को दूसरे शख्स को थप्पड़ मारते हुए भी देखा जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो को @KumaarSaagar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.