बाइक के साइलेंसर के साथ कर दिया गजब का कारनामा, वीडियो देख लोगों को याद आ गया KGF वाला सीन
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर शायद आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक का साइलेंसर जलकर लाल हो गया है. इस साइलेंसर से एक शख्स सूखी हुआ घास जलाता हुआ दिख रहा है. इस गजब के कारनामे को देखकर लोगों को KGF फिल्म का सीन याद आ गया है. वीडियो को X पर @y_iamcrazyy नाम के पेज से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो............