गर्लफ्रेंड की बात मानकर शख्स ने महाकुंभ में शुरू किया दातुन का बिजनेस, चंद दिनों की कमाई जानकर रहे जाएंगे हैरान!
Viral Datun Seller Video: सोशल मीडिया महाकुंभ की कई वीडियो वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी शख्स से पूछता है कि भैय्या नीम की दातून बेचते हैं. इसके बाद शख्स जवाब देते हुए कहता है कि हां, भैय्या नीम की दातून बेचते हैं. साथ ही, वीडियो में वो अपनी चंद दिनों की कमाई भी बताता है. वो कहता है कि अब तक 30 से 40 हजार रुपये तक कमा चुके हैं. आज पांचवा दिन है, कभी-कभार दिन में 10 हजार भी हो जाता है. नहीं तो 5-6 हजार भी कमा लेते हैं, जितना दौड़ भाग करेंगे, उतना कमा लेते हैं. शख्स ये भी बताता है कि यह आइडिया उसे उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया था. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adarshtiwari20244 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.