मैं इत्थो चा खरीद सकदी आं...विदेशी कुड़ी ने पंजाबी में दिया चाय का ऑर्डर, लोग बोले- वाह कितना अच्छा एक्सेंट है
Viral Videos: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी लड़की पंजाबी भाषा में चाय का ऑर्डर देते हुए दिखाई दे रही है. उसकी पंजाबी भाषा का एक्सेंट देखकर कई लोगों के तो होश उड़ गए. पंजाबी में ही वो दुकानदार से बात भी करती है और बाद में चाय के बारे में बताती भी है. महिला का वीडियो वायरल हुआ तो लोग जमकर तारीफ करने लगे. आप भी देखें ये वीडियो...