भरी भीड़ में दीदी का Dance देख चौंक गई साइड से जा रहीं आंटियां, Video देख यूजर बोले `ये कौन सी बीमारी है?`
Viral Dance: आजकल के सोशल मीडिया दौर में लोग फेमल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर आए दिन अजब-गजब वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती ने भरी भीड़ में ऐसा डांस किया कि साइड से जा रही आंटियां भी चौंक जाती है. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aisha_nishad_1 हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देख यूजर्स ने खूब टॉल किया, एक ने लिखा कि "ये कौन सी बीमारी है", दूसरे ने लिखा "इतना confidence किसी को न आए".