लड़के का हाथ पकड़ सबके सामने ले आई लड़की और खुद घुटने पर बैठकर कर दिया प्रपोज, वीडियो देख सिंगल लोगों को हो गई जलन!
Girl Propose Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर एक फेयरवेल पार्टी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की लड़के का हाथ पकड़ कर उसको सबके सामने ला कर खड़ा कर देती है. इसके बाद खुद घूटने पर बैठकर सबके सामने प्रपोज कर देती है. वीडियो देख सिंगल लोग तो जल-भुन ही गए. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...