`गुलाबी साड़ी` पर अंकल के ग्रुप ने किया तगड़ा Dance, मोरनी वाले Moves देख लोग हो गए फैन
Gulabi Sadi Trend Viral: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आज कल गुलाबी साड़ी गाना काफी ट्रेंडिंग में है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ग्रुप डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियों में 4-5 अंकल का ग्रुप गुलाबी साड़ी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @one.sided.lovers_ अकाउंट से शेयर किया गया है.