टनल में लगा जाम तो दोस्तों की टोली ने वहीं शुरू कर दिया क्रिकेट खेलना, वीडियो जीत रहा लोगों का दिल!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी टनल में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. इस जाम में दोस्तों की टोली क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही है. जैसे ही एक लड़का आउट हो जाता है तो दूसरा शख्स बैट ले लेता है. वीडियो को X पर @Captainknows2 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो........