शादी में नॉन वेज के लिए झपटा-झपटी, वेज वाला स्टॉल रह गया सूना! देखें मजेदार वीडियो
Wedding Funny Video: सोशल मीडिया पर शादी की कई फनी वीडियो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आपको नॉन वेज और वेज शादी में कितना अंतर होता है. ये समझ आ जाएगा. वीडियो में दिख रहा है कि नॉन वेज वाले स्टॉल पर खाने के लिए लोग झपटा-झपटी कर रहे हैं. वहीं, वेज खाने का स्टॉल सूना पड़ा रह गया. देखिए ये वायरल वीडियो......