दिल्ली Metro में शख्स ने गाया भोलेनाथ का सुंदर भजन, शानदार आवाज ने जीत लिया शिव भक्तों का दिल
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर आपने देखे ही होंगे. इनमें ज्यादातर वीडियो या तो लड़ाई-झगड़े के होते हैं या फिर डांसिंग-सिंगिग के. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स गिटार बजा रहा है और दूसरा शख्स गिटार की धुन पर शिव जी का सुंदर भजन गा रहा है. इस वीडियो ने शिव भक्तों का दिल जीत लिया है और उनको काफी पसंद भी आ रहा है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @arjun_bhowmick पेज से शेयर किया गया है.