काव्या-करिश्मा से मिले क्या! 4 साल की बच्चियों का क्यूट Vlog देख लोग बोले- `किसी की नजर न लगे`
Viral Vlog: सोशल मीडिया के जमाने में आजकल हर कोई व्लॉग बनाना चाहता है और फेमस होना चाहता है. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 2 छोटी सी बच्चियां जो तकरीबन 4 साल की हैं व्लॉग बनाने की कोशिश करती है. वीडियो को X पर @Gulzar_sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखें ये वीडियो...