`चलो इश्क लड़ाएं..` गाने पर IndiGo क्रू मेंबर्स ने किया बहुत ही प्यारा डांस, वीडियो देख लोग बोले `नाइस परफॉर्मेंस!`
Indigo Crew Members Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इंडिगो की 18वीं एनीवर्सरी का बताया जा रहा है. वीडियो में इंडिगो के 2 क्रू मेंबर्स 'चलो इश्क लड़ाएं' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गोविंदा के इस गाने पर दोनों का प्यारा डांस इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो के कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'नाइस परफॉर्मेंस!', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'लवली'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @nishachoudhary601 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो..................