लड़ने-झगड़ने की जगह यूं मिल-बांटकर हाथी और बेबी हाथी ने खाया गन्ना, वीडियो देख लोग बोले `सो क्यूट!`
Elephant Eating Sugarcane: 'शेयरिंग इज केयरिंग' ये तो आपने सुना ही होगा. ऐसा ही कु इस वायरल वीडियो में देखने को मिला. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी और बेबी हाथी लड़ाई-झगड़े के जगह गन्ने को मिल-बांटकर खाते हुए नजर आए. ये क्यूट वीडियो लोगों को नेतिजन्स को बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.....................