`जहां से मैं बाल कटाता हूं न, वहां तेरे जैसो...` Delhi Metro में हेयरकट पर भिड़ गए 2 शख्स, गुस्से-गुस्से में बोल दी ऐसी मजाकिया बातें
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में डांस, क्लेश के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते ही रहते हैं. इसी बीच मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स हेयरकट को लेकर आपस में भिड़ गए. लड़ाई में दोनों शख्स ऐसी मजाकिया बातें बोल गए कि लोगों की हंसी नहीं रुकी. देखें ये वायरल वीडियो...