गरीब रथ ट्रेन में अचानक दिखा किंग कोबरा, मच गई चीख-पुकार, लोग बोले `इसका भी टिकट चेक कर लो!`
Cobra Snake in Garib Rath Express: इस मानसून सांप दिखने की कई घटनाएं सामने आईं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जबलपुर से मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में किंग कोबरा सांप दिखने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यह घटना G-17 कोच में सीट नंबर 23 की है. सांप को देखकर दहशत फैल गई. आप भी देखिए ये वीडियो...