जीप के ऊपर सवार होकर निकले जंगल के राजा, वीडियो देख लोग बोले ` किंग को शाही ट्रीटमेंट को मिलना ही चाहिए`
Lion Riding on Jeep: सोशल मीडिया पर जंगल के राजा बब्बर शेर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शेर जीप के बोनट पर खड़े हो कर सवारी करते हुए दिख रहा है. वहीं दूसरा शेर भी गाड़ी की छत पर बैठा नजर आ रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...