`कोई जल गया तो?` फायर वाला पान खाने के बाद लड़की ने पान वाले से पूछा सवाल, जवाब सुन कर खुली रह गई आंखें, देखें वीडियो
Paan Seller Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की को पान वाला फायर पान खिलाता है. खिलाने के बाद लड़की उससे पूछती है कि 'कोई जल गया तो?'. इसका जवाब उसने ऐसा दिया कि लड़की की आंखें भी खुली रह गई. दरअसल वो बोलता है कि 'अगर कोई जल जाता है तो हम सॉरी बोल देते हैं. हमारे पास इसके अलावा है भी क्या.' आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.......