क्या-क्या देखना पड़ रहा है! पाव के बीच डाली Ice-Cream और बटर में सेंक कर बना दी नई डिश, वीडियो देख भड़क गए लोग!
Ice Cream Pav Viral Video: सोशल मीडिया पर कई अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स आईस क्रीम पाव बनाता हुआ नजर आ रहा है. वो पहले एक पाव लेता है और उसके बीच में आईसक्रीम डाल उसे तवे पर बटर में सेंक देता है. वीडियो देख फूड लवर्स भड़क गए और कमेंट्स में अपनी नाराजगी जाहिर की. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो............