भैंसे से पंगा लेना पड़ गया शेर को भारी, यूं जान बचाकर भागने लगा जंगल का राजा, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो
Lion and Buffalo Viral Video: जंगल के राजा शेर का दबदबा तो हर कोई जानता है, लेकिन इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंसे ने शेर को इतनी बुरी तरह धोया कि उसे जान बचाकर भागना पड़ा. ये अजब-गजब नजारा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो को @Am_Blujay नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.......