बारिश में खेल रहे थे छोटे-छोटे बच्चे, तभी नाली में बह गया छोटा सा बच्चा, वीडियो देख खुला रह जाएगा मुंह!
Little Kid Drowned in Water: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. देखा जा सकता है कि एक बच्ची बच्चे को बहते पानी की तरफ इशारा कर रही है. इसके बाद वो छोटा बच्चा पानी के पास जाता है और उसमें गिर जाता है. थोड़ी देर बाद उस बच्ची को एहसास होता है वो गिर गया है. फिर वो और दूसरा बच्चा भागते हुए कहीं चला जाते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tatak_sinta_cell नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो देख आपका भी मुंह खुला रह जाएगा.............