नन्ही सी जान ने बचाई बेजुबान की जिंदगी, Video देख लोगों ने दे दिया `रियल लाइफ हीरो` का टैग
Kid Save life of Puppy: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिन्हें देखकर आप मुंह खुला-खुला रह जाता है. इसी तरह का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा लिफ्ट में एक कुत्ते की जान बचाता है. दरअसल कुत्ते का जो पट्टा होता है वो लिफ्ट के दरवाजे में फंसता है और कुत्ता ऊपर खिंचा चला जाता है. तभी बच्चा तेजी से पट्टे को पकड़ कर खींच लेता है और बेजुबान की जान बच जाती है. वीडियो पर लोग बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने बच्चे को रियल लाइफ हीरो का टैग देदीया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को @_si_xma नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो...