बीच पर रेत में फंसी लग्जरी Ferrari कार, बाहर निकालने के लिए पड़ गई बैल गाड़ी की जरूरत, वीडियो में देखें कैसा था नजारा
Ferrari Stucked At Beach: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक लग्जरी फेरारी कैलिफोर्निया कार बीच के रेत में फंसी हुई नजर आ रही है. खबरों के मुताबिक ये घटना मुंबई के अलीबाग के रेवदंडा बीच की है. कार को निकालने की बहुत कोशिशें की जाती हैं लेकिन अंतिम में एक बैलगाड़ी कार को बाहर निकालने में सफल हो जाती है. देखिए ये वीडियो.......