मुंह में अनार जलाकर चचा ने कर डाला अजीबोगरीब डांस, वीडियो देख लोगों ने ली मौज, बोले- `इसका यमराज से डायरेक्ट कनेक्शन है!`
Man Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल वायरल वीडियो किसी बारात का लग रहा है. एक चचा मुंह में अनार जलाकर डांस अजीबोगरीब डांस करना शुरू कर देते हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग भी खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'बड़े खतरनाक लोग हैं', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'पूरा ड्रैगन समाज डरा हुआ है', एक और यूजर ने लिखा 'इसका यमराज से डायरेक्ट कनेक्शन है!'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anishyadav7074 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. देखिए ये वीडियो......