हैप्पी बर्थडे टू यू! शख्स ने मनाया अपनी बाइक का जन्मदिन, टायर से यूं कटवाया केक, लोग बोले `अब शादी भी करवा दो!`
Man celebrates bike's birthday: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी बाइक का बर्थडे मनाता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं शख्स बाइक के आगे वाले टायर में चाकू बांधकर केक भी कटवाता है. कई बच्चे और बड़े लोग भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अब शादी भी करवादो', वहीं दूसरे ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे ब्रो'. देखें ये वीडियो...