स्टीम, पनीर, फ्राई मोमोज छोड़िए... मार्केट में आ गए Mango Momos, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- इससे अच्छा जहर देदो!
Mango Momos Viral Video: दुनियाभर में कई सारे मोमोज लवर्स हैं. किसी को स्टीम मोमोज पसंद होते हैं तो किसी को पनीर मोमज. वहीं, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मैंगो मोमोज बनाते हुए दिखाई दे रहा है. मोमोज के इस अजीबोगरीब फ्लेवर को देखकर यूजर्स भड़क गए और कमेंट्स में अपनी नाराजगी दिखाने लगे. देखें ये वायरल वीडियो...