सड़क पर बाइक को लहराते हुए चला रहा था शख्स, तभी ट्रक से हो गई टक्कर और निकल गई हवाबाजी, देखिए ये वीडियो
Man Riding Bike in Waves: सोशल मीडिया पर कूल बनने के लिए या फिर कहें 'हवाबाजी' दिखाने के लिए लोग कई बार अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं . ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला. दरअसल एक शख्स बाइक को सड़क पर काफी लहराते हुए चला रहा है. तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो जाती है. इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ जाता है और शख्स अपने दोस्त को लेकर गिर जाता है. वीडियो को X पर @Lollubee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो.....