गार्डन में `जंगल के राजा` के साथ टहलता नजर आया शख्स, वीडियो देखने वालों की कांप गई रूह
Man Walking With Lion: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जंगल के राजा के साथ घूमता नजर आ रहा है. वीडियो काफी चौंकाने वाला है. कई लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया 'शेर का हाल कुत्ते जैसा कर दिया', दूसरे यूजर ने लिखा 'शेर भूखा लग रहा है'. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...