बाइक के टायर में हवा भरने के लिए शख्स ने अपनाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले `अब पंप का क्या करें!`
Viral Jugad Video: किसी भी परेशानी का हल लोग अपने जुगाड़ से निकाल ही लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला. दरअसल वीडियो में शख्स ने बाइक के टायर में हवा भरने का अनोखा तरीका दिखाया है. शख्स ने पाइप की एक साइड को बाइक के साइलेंसर में लगा दिया और दूसरे को टायर में. जब बाइक को स्टार्ट किया तो साइलेंसर से निकले धुएं वाली हवा को उटायर में भर दिया. वीडियो वायरल हुआ तो लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...