खूबसूरत से नीले तोते को महिला ने किया किस, नेचर लवर का ये वीडियो जमकर हो रहा वायरल, लोग बोले `व्हाट ए लकी बर्ड!`
गुरुत्व राजपूत Thu, 28 Nov 2024-4:09 pm,
Woman Kissing Blue Parrot: सोशल मीडिया पर नेचर लवर्स की कई वीडियो वायरल होती रहती हैं. कई नजारें ऐसे होते हैं जो दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक खूबसूरत नीले तोते को प्यार से किस करती हुई नजर आ रही है. महिला और तोते के बीच का ये प्यारा सा रिलेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देखिए ये वायरल वीडियो....