बंदर आया और चुपके से उठाकर ले गया चिप्स के पैकेट, वीडियो देख लोग बोले `खाते में लिख लेना!`
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर बंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर दुकान की छत पर आता है और चुपके से चिप्स के पैंकेट की लड़ी उठा लेता है. इसके बाद सारे चिप्स लेकर वो भाग जाता है. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'भाई मंथ एंड में देता हूं', दूसरे यूजर ने लिखा 'खाते में लिख लेना!', एक अन्य यूजर ने लिखा 'बंदर बोला आज की पार्टी मेरी तरफ से'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए................