गजब भैया! ऊंट पर सवार होकर संसद के लिए निकले सांसद जी, सोशल मीडिया वायरल हुआ Video
Rajasthan Viral News: भारतीय आदिवासी पार्टी से बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ऊंट पर सवार होकर संसद के लिए निकले. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. ऊंट की सवारी करते हुए उनका वीडिया वायरल हो रहा है...