ओ भाईसाहब! शख्स ने पजामे से कर डाला ऐसा जबरदस्त जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- ये तो AI भी नहीं कर पाएगा!
Jugad Video: दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कमी नहीं है. किसी भी परेशानी का हल लोग अपने देसी जुगाड़ से निकाल लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला. दरअसल एक पंखे के सामने 2 लोग सो रहे होते हैं. दोनों लोगों को हवा मिल सके इसलिए शख्स पंखे के आगे पजामा लगा देता है. जिससे पजामे के दोनों सिरे से दो लोगों को हवा आ जाती है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...