पतली सी गली में रफ्तार से स्कूटी भगा रही थी `पापा की परी`, फिर जो हुआ देखकर लोग बोले `देख लिया लापरवाही का नतीजा!`
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में एक लड़की पतली की गली में तेज रफ्तार में स्कूटी भगा रही होती हैं. तभी अचानक मोड़ पर उसका बेलेंस बिगड़ जाता है और वो धड़ाम से गिर जाती है. वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट किया 'देखा लापरवाही का नतीजा', दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'पापा की परी की उड़ान'. देखिए ये वायरल वीडियो...