गोविंदा के गाने `किसी डिस्को में जाएं` पर पेट्रोल पंप वाले अंकल ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो देख लोग बोले- `टैलेंट तो है`
Viral Dance: सोशल मीडिया पर डांस की वीडियो तो अक्सर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह! दरअसल वायरल वीडियो में एक पेट्रोल पंप वाले अंकल गोविंदा के गाने 'किसी डिस्को में जाएं' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो जब वायरल हुई तो लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट्स भी करने लगे. एक यूजर ने लिखा - 'टैलेंट तो है', तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अंकल लेकिन मैं तो पेट्रोल डलवाने आया था'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_umesh_mahale नाम के हैंडल से शेयर किया गया है...