मुंबई के बांद्रा में फटी पाइपलाइन, 50 फीट तक उछला पानी, हजारों लीटर हुआ बर्बाद, देखें ये वीडियो
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-9:24 pm,
Mumbai Pipeline Burst Video: मुंबई के बांद्रा में एक बड़ी पाइपलाइन अचानक फट गई. इसके कारण करीब हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि पाइपलाइन फटने से करीब 50 फीट तक पानी हवा में उछल रहा है. खबरों के मुताबिक ये पाइपलाइन साउथ मुंबई के निवासियों को पानी की आपूर्ति करती है. देखें वीडियो..........