झुमका गिरा रे! कॉन्सर्ट के बाहर खोया लड़की का झुमका, तो कामकाज छोड़ ढूंढने लगी पब्लिक, Video शेयर कर कह दी दिल छूने वाली बात
Public Help Girl Find Lost Earring: झुमका गिरा रे... गाना तो आपने सुना ही होगा, ऐसा ही कुछ मिलता जुलता किस्सा इस वीडियो में देखने को मिला. दरअसल कॉन्सर्ट के बाहर एक लड़की का झुमका खो गया था तो पब्लिक कामकाज छोड़ उसे ढूंढने में लग गई. लड़की ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिल छूने वाली बात कही "खैर झुमका तो नहीं मिला, लेकिन कुछ अच्छे लोग जरूर मिल गए और ये बहुत बड़ी बात है" . लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. देखें ये वीडियो...