दो मुंह वाले सांप का खौफनाक खेल! वीडियो बना रहा था शख्स, तभी हुआ कुछ ऐसा कि आपका भी मुंह रह जाएगा खुला
Rare Two Headed Snake: सोशल मीडिया पर अक्सर सांप की वीडियो तो आपने देखी होंगी. कई वीडियो देखकर लोग डर भी जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में हुआ. दरअसल ये सांप कोई आम सांप नहीं बल्कि दो मुंह वाला सांप है. ये बहुत कम पाया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे शख्स वीडियो बना रहा होता है और तभी सांप हमला कर देता है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @jayprehistoricpets पेज से शेयर किया गया है.