नन्हे से शेर ने शेरनी मां को पुकारने के लिए यूं लगाई दहाड़, क्यूट वीडियो बार-बार देखने पर हो जाएंगे मजबूर!
Lion Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो छा रहा है जिसमें एक नन्हा सा शेर का शावक अपनी शेरनी मां को पुकारने के लिए दहाड़ लगा रहा है. दरअसल शेरनी जंगल में चली जा रही होती है तभी उसका बच्चा पीछे छूट जाता है. फिर वो अपने अंदाज में मां को बुलाता है. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. क्यूटनेस देख आप भी वीडियो बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @laurent_samila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.